सांसद नहीं बोल पाएंगे अब जुमलाजीवी, तानाशाह और विनाश पुरुष जैसे शब्द, ये है कारण

संसद में विभिन्न मुद्दों पर मतांतर सामने आता रहता है। इसमें कई बार तीखी बहस भी होती है, ऐसे समय सांसद ऐसे शब्दों का उपयोग कर देते हैं, जो किसी विशेष व्यक्ति, दल या विचार को लक्ष्यित करता है। इस पर रोक लगाने के लिए लोकसभा सचिवालय ने शब्दावली की सूची दी है, जिनमें उल्लेखित शब्द संसद में प्रयोग नहीं किये जाएंगे।

150

लोकसभा और राज्यसभा में 18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से शब्दावली को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं। लोकसभा सचिवालय की नई शब्दावली में कहा गया है कि जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर और स्नूपगेट जैसे शब्दों को लोकसभा और राज्यसभा में असंसदीय माना जाएगा। इसमें शकुनि, तानाशाह, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी, खून से खेती जैसे शब्द भी शामिल हैं। इनमें लज्जित, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, भ्रष्ट, नाटक, पाखंड और अक्षम के लिए प्रयोग होने वाले अंग्रेजी शब्द भी हैं।

संसद में यह बोला तो असंसदीय

ये भी पढ़ें – शिंदे सरकार का बड़ा उपहारः पेट्रोल 5 और डीजल 3 रुपए सस्ता

हिंदी के शब्द
गद्दार, गिरगिट, घड़ियाली आंसू, अपमान, असत्य, अहंकार, करप्ट, काला दिन, काला बाजारी और खरीद फरोख्त, दंगा, दलाल, दादागिरी, बेचारा, बॉबकट, लॉलीपॉप, विश्वासघात, संवदेनही, मूर्ख, पिट्टठू और सेक्सुअल हॉरसमेंट, जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट, शकुनि, तानाशाह, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी, खून से खेती, लज्जित, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, भ्रष्ट, नाटक, पाखंड, अक्षम

अंग्रेजी के शब्द
‘bloodshed’, ‘bloody’, ‘betrayed’, ‘ashamed’, ‘abused’, ‘cheated, ‘chamcha’, ‘chamchagiri’, ‘chelas’, ‘childishness’, ‘corrupt’, ‘coward’, ‘criminal’, ‘crocodile tears’, ‘disgrace’, ‘donkey’, ‘drama’, ‘eyewash’, ‘fudge’, ‘hooliganism’, ‘hypocrisy’, ‘incompetent’, ‘mislead’, ‘lie’, ‘untrue’

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.