तुष्टीकरण के कारण चल रहा लव और लैंड जिहाद – Giriraj Singh, हिंदुओं पर कही यह बात

गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस गांव में मुसलमान अधिक होते हैं वहीं से हिंदू की बहू-बेटी भगाई जाती हैं। जिस गांव में मुसलमान कम हैं, वहां कोई हिंदू मुसलमान की बहू-बेटी भगा कर नहीं ले जाता है। बिहार सरकार द्वारा हिंदुओं को टुकड़े-टुकड़े में बांट कर वोट लिया जाता है

88

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुष्टीकरण नीति (appeasement policy) के कारण बेगूसराय में लव और लैंड जिहाद (Love and land jihad) चल रहा है। हिंदू परिवार की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। शासन-प्रशासन गरीब हिंदुओं को सुरक्षा देने में नाकाम है। ये बातें केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र स्थित हुसैनीचक में 16 अक्टूबर को अगवा की गई लड़की के परिजनों तथा सरौंजा गांव में गोली लगने से घायल से अस्पताल में मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते कही । उन्होंने कहा कि यहां हिंदू (Hindu) सुरक्षित नहीं है, डरा हुआ है। हिंदुओं पर कहर बरपाया जा रहा है। इसके लिए अब हिंदुओं को जगना और प्रतिकार करना होगा।

हिंदुओं को करना होगा प्रतिकार
उन्होंने कहा कि कटहरी, सरौंजा एवं हुसैनीचक में 12 से अधिक हिंदू परिवार की बहू-बेटियों को मुसलमान जबरदस्ती लेकर भाग गए। हुसैनीचक में स्कूल से लौट रही अति पिछड़ा गरीब परिवार की लड़की को रिक्शा पर से उतार कर जबरदस्ती ले भागा। परिजन थाना गए तो प्रशासन ने केस नहीं लिया, 16 अक्टूबर का मामला 18 अक्टूबर को दर्ज किया गया लेकिन बेटी की वापसी नहीं हुई है। यदि बेटी वापस नहीं हुई तो हम अनशन करेंगे, हिंदुओं को जगाएंगे। सभी अमीर-गरीब हिंदुओं को एकजुट होकर प्रतिकार करना पड़ेगा, तभी सुरक्षा हो सकेगी। समाज एकजुट हो और प्रशासन इस पर कार्रवाई करे।

मुस्लिम आबादी से भगायी जा रहीं बहू-बेटियां
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस गांव में मुसलमान अधिक होते हैं वहीं से हिंदू की बहू-बेटी भगाई जाती हैं। जिस गांव में मुसलमान कम हैं, वहां कोई हिंदू मुसलमान की बहू-बेटी भगा कर नहीं ले जाता है। बिहार सरकार द्वारा हिंदुओं को टुकड़े-टुकड़े में बांट कर वोट लिया जाता है और मुसलमानों को इकट्ठा करीब 18 प्रतिशत दिखाकर आरक्षण भी दिया जाता है, यह तुष्टिकरण है। उन्होंने कहा कि पचवीर में एनएच की जमीन पर कब्जा कर लिया। पपरौर में कब्रिस्तान नहीं हटाए जाने से फोरलेन के सर्विस लेन का काम बाधित है।

लालू, नीतीश और कांग्रेस आतंकवाद के साथ
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू, नीतीश और कांग्रेस सब दिन से आतंकवाद के साथ हैं। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी हो या हमास का आतंकी, ये लोग सबके साथ हैं। देश का दुर्भाग्य है कि यह लोग वोट की खातिर आतंकवादियों के साथ रहते हैं। ओवैसी जिन्ना की भाषा क्यों बोल रहे हैं। यदि आबादी बढ़ी है तो कहें कि मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं हैं। इस मौके पर विधायक कुंदन कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र अमर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – Sikkim: पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने बाढ़ प्रभावितों के लिए किया चैरिटी फुटबॉल मैच का आयोजन

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.