प्रदेश में लव जिहाद और धोखे से की जाने वाली शादियों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीर हो गई है। सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब ऐसे नियम बनाने पर विचार कर रही है, ताकि फर्जी दस्तावेज के जरिए होने वाली शादियों पर रोक लग सके। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने 15 दिसंबर को ये संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें – सरदार वल्लभभाई पटेल को देश ने किया याद, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 15 दिसंबर की सुबह ट्वीट करके कहा है कि लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयक संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। लड़का-लड़की का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य किया जाएगा। इसके तहत रजिस्ट्रार मैरिज ब्यूरो, नोटरी और शादी कराने वाली संस्थाओं को पुलिस को जानकारी देनी होगी। इससे फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर होने वाली शादियों पर रोक लग सकेगी।
Join Our WhatsApp Communityलव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। pic.twitter.com/ZyMcJaAdyh
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 15, 2022