Madhya Pradesh: नए साल की शुरुआत में 5 जनवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन पंचायतों के नाम बदले (names of three panchayats changed) गए थे। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया है।
उन्होंने शाजापुर जिले के कालापीपल में जनता को संबोधित करते हुए नए नामों की घोषणा की। उन्होंने एक विधायक के कहने पर नाम बदला है। ताजा बदलाव के अनुसार मोहम्मदपुर अब मोहनपुर हो गया है। सीएम यादव शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में लाडली बहन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, यहां जानें क्यों ?
11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा
उन्होंने योजना की राशि लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। कार्यक्रम के दौरान कालापीपल विधायक ने नाम बदलने का अनुरोध किया, जिस पर सीएम यादव ने मंच से 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि विधायक कह रहे थे कि ‘कुछ नाम अटक रहे हैं, कुछ खटक रहे हैं।’ सीएम ने आगे कहा, “मैं कुछ गलत नहीं कर रहा हूं। यह सही है कि मोहम्मदपुर मछनई में अगर मोहम्मद ही नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसे हो सकता है? अगर मुसलमान है तो नाम रख दो, जब मुसलमान ही नहीं है तो नाम बदलकर मोहनपुर कर दो।”
यह भी पढ़ें- Delhi: सीएजी रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखने में देरी, दिल्ली सरकार को High Court की फटकार
मोहम्मदपुर पावरिया नहीं रामपुर पावरिया
सीएम मोहन यादव ने इसके बाद व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि गांव का नाम उनके नाम पर नहीं रखा जा रहा है, बल्कि स्थानीय विधायक ने इसका प्रस्ताव रखा है। इसी तरह, ढाबला हुसैनपुर और मोहम्मदपुर पावरिया का नाम बदलते हुए सीएम ने कहा, “आपने कहा कि जब ढाबला हुसैनपुर में हुसैन ही नहीं है तो यह हुसैनपुर क्यों हो, इसे आज से ढाबला राम के नाम से जाना जाएगा और जब मोहम्मदपुर पावरिया में मोहम्मद ही नहीं है तो यह गांव अब रामपुर पावरिया के नाम से जाना जाएगा।”
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh Mela 2025: त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 60 लाख से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
बदले गए गांवों के नाम की सूची यहां देखें
- मोहम्मदपुर मछनाई – मोहनपुर
- ढामला हुसैनपुर – ढामला राम
- मोहम्मदपुर पवारिया – रामपुर पवारिया
- हाजीपुर – हीरापुर
- खजूरी अलाहबाद – खजूरी राम
- निपानिया हिजामुद्दीन – निपानिया देव
- रीछड़ी मुरादाबाद – रीछड़ी
- खलीलपुर – रामपुर
- घट्टी मुख्तियारपुर – घट्टी
- मोहम्मदपुर – मोहनपुर
- शेखपुर – अवधपुरी
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community