MP Assembly Elections: शांतिपूर्ण और निर्भीक मतदान के लिए भोपाल पुलिस ने की ये पहल

पैदल फ्लैग मार्च एक घण्टे में लगभग 5 किलोमीटर दायरे के संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस, SSB, CRPF, CAPF, एवं जिला पुलिस बल समेत लगभग 1800 अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे।

1480

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 11 नवंबर को सेंट्रल लायब्रेरी से पैदल फ्लैग मार्च एवं लाल परेड मैदान से वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना, शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना, एवं गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए जिम्मेदार एवं जागरूक होकर निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कर सके।

पैदल फ्लैग मार्च
पैदल फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रामशरण प्रजापति, पुलिस उपायुक्त जोन-03 रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त ट्रैफ़िक पद्म विलोचन शुक्ल एवं अन्य अधिकारियों के साथ दोपहर 12:30 बजे सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड से आरंभ किया जाकर इतवारा, बुधवारा चौराहा, थाना तलैया चौराहा होते हुए लिली टॉकीज, जिंसी तिराहे होते हुए वापस शब्बन चौराहा से होते हुए लाल परेड पर समाप्त हुआ।

Ayodhya Deepotsav: एक बार फिर बना विश्व रिकॉर्ड, 22 लाख 23 हजार दीपों से जगमगाई अयोध्या

पैदल फ्लैग मार्च एक घण्टे में लगभग 5 किलोमीटर दायरे के संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस, SSB, CRPF, CAPF, एवं जिला पुलिस बल समेत लगभग 1800 अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे।

वाहन फ्लैग मार्च
वाहनों से फ्लैग मार्च का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गोस्वामी के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों एवं फोर्स के साथ लाल परेड मैदान से लगभग 02:00 बजे प्रारम्भ हुआ, जो कि मालवीय नगर, रोशनपुरा होते हुए लिंक रोड 1, अर्जुन नगर तिराहे, 5 नंबर स्टॉफ, 6 नंबर, सुभाष स्कूल होते हुए मानसरोवर तिराहा, प्रगति, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज होते हुए, रचना नगर गौतम नगर, सुभाष नगर होते हुए प्रभात चौराहा से वापस ओवर ब्रिज होते हुए मैदा मिल, डीबी माल के सामने से होते हुए पुरानी जेल होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।

उक्त फ्लैग मार्च करीब 18 किलोमीटर के दायरे मे 2 घंटे में निकाला गया, जिसमें रुद्र, थाना मोबाइल, जिप्सी, बस समेत लगभग 80 वाहनों में अर्ध सैनिक बल, केंद्रीय बल तथा जिला पुलिस बल समेत लगभग 1800 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.