मध्य प्रदेश में अब इन शहरों के भी बदलेंगे नाम, केंद्र ने दी स्वीकृति तो मुख्यमंत्री ने माना आभार!

मध्य प्रदेश में दो शहरों का नाम बदलने का निर्णय प्रदेश की चौहान सरकार ने लिया है। इनके नाम बदलने के प्रस्ताव को केंद्र में स्वीकृति दे दी है।

150

मध्य प्रदेश का होशंगाबाद शहर अब नर्मदापुरम और होशंगाबाद जिले का बाबई नगर अब माखन नगर के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम और बाबई का नाम माखन नगर करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार माना है।

मुख्यमंत्री चौहान ने 3 फरवरी की देर शाम ट्वीट के माध्यम से कहा कि “-पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से ‘नर्मदापुरम’ कहा जायेगा। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है।”

मुख्यमंत्री ने माना आभार
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि -“मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक। मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक” कविता के कालजयी रचयिता दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदल कर ‘माखन नगर’ करने के आग्रह को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। बाबई के नागरिकों के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय आभार।

दिया जाएगा कवि माकनलाल चतुर्वेदी के नाम
 मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारतीय काव्य के प्रख्यात छायावादी रचनाकार एवं विराट व्यक्तित्व दादा माखनलाल को नमन स्वरूप बाबई अब ‘माखन नगर’ के नाम से जाना जायेगा। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का यह एक विनम्र प्रयास है।

ये भी पढ़ेंः पंजाबः मुख्यमंत्री चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, भांजा भूपिंदर सिंह हनी गिरफ्तार! जानिये, क्या है मामला

मुख्यमंत्री ने कहाः
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इसके साथ ही होशंगाबाद जिले का नाम ‘नर्मदापुरम’ करने के आग्रह को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। नर्मदा जयंती के पावन अवसर से यह व्यवस्था लागू होगी। बाबई एवं होशंगाबाद के निवासियों सहित समूचे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.