एमपी में जुबानी दे-दनादन! कमलनाथ नहीं रहे स्टार कैंपेनर

चुनावी रंग पूरी तरह से मध्य प्रदेश पर हावी है। नेता मंच दर मंच वादे, इरादे और लच्छेदार भाषणों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं। दुनिया मास्क और दवाई लेकर घूम रही है और यहां चुनाव प्रचार में नेता कोरोना की वैक्सिन को मुफ्त में उपलब्ध कराने के वादे के साथ मत मांग रहे हैं।

206

मध्य प्रदेश उप-चुनावों में नेताओं की जुबान ने कैंचियों को भी पीछे छोड़ दिया है। ये नेता ऐसे-ऐसे बोल बोलने लगे हैं कि किसी को किसी के सम्मान की चिंता नहीं है। इस चुनावी सीजन में नेताओं की कोशिश है कि ये अपनी पार्टी और उम्मीदवार की जीत के लिए क्या बोल दें कि जनता रीझ जाए। इस कोशिश में कांग्रेस के सीएम मटेरियल कमलनाथ इतना आगे निकल गए कि चुनाव आयोग ने उन्हें कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची से हटा दिया।

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश उप-चुनाव: ये कैसा रिकॉर्ड?

चुनावी रंग पूरी तरह से मध्य प्रदेश पर हावी है। नेता मंच दर मंच वादे, इरादे और लच्छेदार भाषणों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं। दुनिया मास्क और दवाई लेकर घूम रही है और यहां चुनाव प्रचार में नेता कोरोना की वैक्सिन को मुफ्त में उपलब्ध कराने के वादे के साथ मत मांग रहे हैं। जबकि सच्चाई ये है कि वैक्सिन का अभी ट्रायल चल रहा है। इसके बाजार में आने में अभी कई महीने का समय लगेगा। इसी प्रकार नेता एक दूसरे की खिंचाई भी खूब कर रहे हैं।
कमलनाथ ने कभी अपनी मुंहबोली बहन रही इमरती देवी को आइटम कह दिया। उनकी ये जुबान एक के बाद एक फिसलती चली गई और अंततो गत्वा चुनाव आयोग ने उन्हें कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची से हटा दिया।

कमलनाथ समझ पाते कि, मध्य प्रदेश के बड़बोले नेता कैलाश विजयवर्गीय भी जुबानी जंग में कूद पड़े उन्होंने कमलनाथ और दीग्विजय सिंह की जोड़ी को चुन्नू-मुन्नू कह दिया। इसके बाद कांग्रेस की ओर से जवाबी हमला हुआ और कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को ‘रावण’ कह दिया। हालांकि बाद में इन दोनों को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी।

इसी प्रकार मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कह दिया कि,

वो तो भूखे-नंगे घर में पैदा हुए हैं। हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं।

इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी भी इसमें पीछे कैसे रहते। वे इसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर तीखी टिप्पणी कर दी। वे एक अभिनेत्री के साथ कमलनाथ की एक फोटो दिखाते हुए कहते हैं,

देखिए किस तरह उनका हाथ कमर पर है। ये मैं नहीं, जनता बोल रही है कि वो कमलनाथ नहीं, बल्कि कमरनाथ हैं।

ये भी पढें- वेटिंग में अटलबिहारी और बालासाहब की तस्वीर

इसी प्रकार कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि,

जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को ‘जलेबी देवी’ बना देगी।

शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज दंडोतिया डबरा में कांग्रेस के एक नेता पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि,

75 साल का बुड्ढा, 45 की महिला को शादी करके ले आया। हमारे यहां कोई ऐसा करता, तो उसे घर से निकाल देते।

दंडोतिया के इन बयानों पर प्रशासन सख्त हो गया है और दिमनी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मध्य प्रदेश की सियासी महाभारत का पटाक्षेप 3 नवंबर को होगा जब मतदान के बाद 28 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मत पेटियों में बंद हो जाएगा। 10 नवंबर को मतगणना होगी और दीपावली किसकी होगी ये साफ हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.