मध्य प्रदेश को मिलेगा बड़ा उपहार, केन्द्रीय मंत्री गडकरी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश को बड़ा उपहार देने जा रहे हैं। वे 1 अगस्त को इंदौर में इसके लिए कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया है।

121

मध्य प्रदेश को लगभग दो हजार 300 करोड़ रुपये लागत की पांच सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 1 अगस्त इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 119 किलोमीटर लंबी पांच सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कई मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण एवं इंदौर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर शामिल रहेंगे। यह कार्यक्रम सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण
-लगभग 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले इन सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी। सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी व उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में 5 सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया जायेगा।

-लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत इंदौर खलघाट खंड एनएच-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, उनमें मुख्य रूप से इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा (इंदौर-बुरहानपुर खंड एनएच-347 बीजी) पर 4 लेन का निर्माण कार्य, इंदौर राघोगढ़ (इंदौर हरदा खंड एनएच-47) पर 4 लेन का निर्माण कार्य, राऊ सर्कल (इंदौर) के 6 लेन फ्लाईओवर, डीपीएस- राऊ सर्कल (इंदौर) पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुन: निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (एनएच-3478 जी) पर मौजूदा सडक़ का सुदढीकरण कार्य शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.