Maha Kumbh 2025: संपूर्ण दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ (Maha Kumbh) नित नए कीर्तिमान रच रहा है। विश्व के 116 देशों के राजनयिक (diplomats from 116 countries) 1 फरवरी (आज) महाकुंभनगर आ रहे हैं। सभी राजनयिक प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से अरैल पहुंचेंगे।
राजनयिकों के साथ विदेशमंत्री एस.जयशंकर पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी का प्रयागराज में स्वागत करेंगे। सभी राजनयिक अरैल पहुंचने पर सबसे पहले अपने देश का झंडा फहरायेंगे। इसके बाद संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। यह वैश्विक आयोजन मां गंगा के तट पर होगा।
यह भी पढ़ें- Punjab: फिरोजपुर में पिकअप वैन के ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत, कई अन्य घायल
रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल
इस समागम में धुर विरोधी रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल होंगे। इसके अलावा अमेरिका, बांग्लादेश, जापान, जर्मनी, हंगरी, बेलारूस, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मलेशिया, जिम्बाम्बे, कम्बोडिया, इटली, नेपाल, थाईलैंड, स्वीडन व स्विटजरलैंड समेत 116 देशों के राजनयिक अमृतकाल के साक्षी बनेंगे। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के अनुसार, इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजनयिक संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षयवट और लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करेंगे। इसके बाद डिजिटल अनुभूति केंद्र में प्रयागराज के महात्म्य के संबंध में जानकारी लेंगे।
यह भी पढ़ें- Budget 2025: केंद्रीय बजट से पहले वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 किया पेश, यहां देखें
महाकुंभ 2025
महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है, जो हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया। अगले प्रमुख ‘स्नान’ की तिथियाँ हैं: 29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा), और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community