Maharashtra: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) को मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा (praise of Aurangzeb) करने वाले उनके विवादास्पद बयान के बाद बजट सत्र तक महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। यह तब हुआ जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि उन्होंने आजमी को सदन से निलंबित करने की मांग रखी है।
सीएम शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, “हमने उनके बयान की निंदा की है। उनके बयान से उन्हें नुकसान होगा और महाराष्ट्र के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे… उन्हें निलंबित किया जाएगा; हमने उन्हें (सदन से) निलंबित करने की मांग रखी है।”
Maharashtra Assembly Update | SP MLA Abu Azmi suspended from the Budget Session of the House over his statement on Aurangzeb.
A motion against him was moved in the House by Maharashtra Parliamentary Affairs Minister Chandrakant Patil. The House passed the motion.
(Pics:… pic.twitter.com/tNQqfKLCM6
— ANI (@ANI) March 5, 2025
यह भी पढ़ें- Steve Smith retirement: स्टीव स्मिथ ने लिया वनडे से संन्यास, जानें क्या बताया कारण
माफी मांगने के लिए तैयार
इससे पहले मंगलवार को आजमी ने कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो वह अपने बयान को वापस लेने और माफी मांगने के लिए तैयार हैं। आजमी ने कहा, “मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने औरंगजेब रहमतुल्लाह अली के बारे में दावा किया है।”
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: मुख्यमंत्री स्टालिन ने हिंदी विरोध मामले में फिर दिया बयान, PM मोदी से की यह अपील
आजमी ने क्या कहा
आजमी ने अपने एक्स चैनल पर एक वीडियो में कहा, “मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है – लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द, अपना बयान वापस लेता हूं।” समाजवादी पार्टी के विधायक ने यह भी कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। आजमी ने कहा, “इस मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और मुझे लगता है कि इस वजह से महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र बंद करना महाराष्ट्र के लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है।”
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community