Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार (15 दिसंबर) को कहा कि आज शपथ लेने वाले मंत्री ढाई साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, जिसके बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज हुआ, जिसमें 39 मंत्री शामिल हुए, जिससे मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं।
33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, इसके बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9 मंत्री पद मिले।
LIVE | मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वात हिवाळी अधिवेशनाच्या पूर्वसंध्येला पत्रकार परिषद@Dev_Fadnavis#Maharashtra #WinterSession2024 #PressConference https://t.co/4iH7m1lpA9
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) December 15, 2024
यह भी पढ़ें- Maharashtra cabinet expansion: महायुती सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, ‘इन’ दिग्गजों को लगा झटका
2.5 साल के मंत्री पद
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “हमारी पार्टी ने तय किया है कि हमारे मंत्री ढाई साल तक मंत्री पद के लिए काम करेंगे, फिर ढाई साल के बाद हम उनके प्रदर्शन को देखकर नए लोगों को मौका देंगे। हम अपनी पार्टी और सरकार के हर मंत्री के काम का परफॉरमेंस ऑडिट भी करवाएंगे, यह तीनों पार्टियों के मंत्रियों के लिए होगा,” सीएम ने कहा।
यह भी पढ़ें- Maharashtra cabinet expansion: महायुती मंत्रिमंडल में 4 लाडकी बहिणों को मिला मौका, जानें कौन हैं वो
मंत्रियों को विभागों का आवंटन
सीएम फडणवीस ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में महाराष्ट्र के मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “सभी विभागों पर लगभग सहमति बन गई है, इसलिए हम दो दिनों में विभागों की घोषणा कर देंगे। हमने अभी तक पालक मंत्री के बारे में कुछ तय नहीं किया है, हम सत्र के बाद फैसला करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के नेता के बारे में फैसला करेंगे।”
यह भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा, विश्व में गुस्सा
विधानसभा का सत्र कल से शुरू
उन्होंने कहा, “विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा, जिसके दौरान हम 20 विधेयक पारित करेंगे। हमने विपक्ष द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब पहले ही दे दिया है और उठाए गए सवालों का समाधान कर दिया है। हम राज्य में एक गतिशील सरकार प्रदान करेंगे। विपक्ष ईवीएम के बारे में भ्रामक कहानी बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हम इसका समाधान करेंगे। हमारे लिए, ईवीएम महाराष्ट्र के लिए हर वोट का प्रतीक है।”
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community