Maharashtra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 12 जनवरी (रविवार) को अहिल्यानगर जिले (Ahilyanagar district) के शिर्डी (Shirdi) में कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता ने शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को उनकी जगह दिखा दी है। Maharashtra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 12 जनवरी (रविवार) को अहिल्यानगर जिले के शिर्डी में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है।
उन्होंने कहा कि शरद पवार 1978 से छल-कपट की राजनीति कर रहे थे, उनकी राजनीति को जनता ने 20 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया और 2019 में बालासाहब ठाकरे के विचारों के साथ विश्वासघात करने और धोखाधड़ी की राजनीति करने वाले उद्धव ठाकरे को भी सबक सिखाया है।
महाराष्ट्रात भाजपाला मिळालेला प्रचंड जनादेश हा कार्यकर्त्यांचे समर्पण आणि मेहनतीचा परिणाम आहे. शिर्डी येथे प्रदेश अधिवेशन समारोप प्रसंगी कार्यकर्त्यांशी संवाद साधत आहे.
शिरडी में महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अधिवेशन के समापन समारोह से लाइव… https://t.co/PBu0zJVFoN
— Amit Shah (@AmitShah) January 12, 2025
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पौड़ी में बस खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, 17 घायल
असली राकांपा
केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज शिर्डी में प्रदेश भाजपा की ओर से शिर्डी में आयोजित महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के कई मायने हैं। इस चुनाव ने राजनीति की दिशा बदल दी है। इस चुनाव ने भाई-भतीजावाद की राजनीति करने वालों को करारा तमाचा लगाया है। साथ ही इस चुनाव ने यह भी दिखा दिया है कि सिद्धांत की राजनीति से भाई-भतीजावाद पर विजय पाई जा सकती है। उन्हाेंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली बालासाहब की शिवसेना है और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ही असली राकांपा है।
यह भी पढ़ें- BPSC Protest: छात्रों को धोखा, नेताओं के लिए मौका
1.5 करोड़ सदस्य पंजीकरण का लक्ष्य
शाह ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने का सपना देखा था और उस पर काम भी शुरू किया था। अब अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी जी और फडणवीस हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि अगले चुनाव में वोट मांगने आने से पहले खेतों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा। भाजपा के सदस्यता पंजीकरण अभियान के बारे में उन्होंने पदाधिकारियों को अगले डेढ़ महीने में 1.5 करोड़ सदस्य पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Bhagavad Gita: समग्र कल्याण की एक गाइड है श्रीमद् भगवद्गीता
शिर्डी में संकल्प
उन्हाेंने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। आपको सावधान रहना चाहिए कि विपक्ष इन चुनावों में एक भी सीट न जीत पाए। उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से पंचायत से संसद तक भाजपा की जीत के लिए उत्प्रेरक बनने की भी अपील की। हमारी प्यारी बहनों और किसानों को भाजपा का सदस्य बनाइए, साईं बाबा की शिर्डी में संकल्प लीजिए कि भाजपा हर चुनाव जीते, हम इतनी मजबूत भाजपा बनाना चाहते हैं कि भविष्य में कोई हमें धोखा न दे सके।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community