Maharashtra Assembly Polls: चुनावी नारों का जोर, नेता मचाएं शोर

मुख्य चुनावी मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना-शिंदे गुट तथा महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी-शरद पवार गुट और शिवसेना-उद्धव गुट) के बीच है।

83

-अमन दुबे

Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल (Political Parties) अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रदेश में रैलियों का दौर जारी है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर 2024 को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना के लिए 23 नवंबर की तारीख तय की गई है।

मुख्य चुनावी मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना-शिंदे गुट तथा महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी-शरद पवार गुट और शिवसेना-उद्धव गुट) के बीच है।

यह भी पढ़ें- Crime: अपराधी-अधिकारी नेक्सस, कैसे मिले जस्टिस

महज,10 दिन बाकी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से बस 10 दिन दूर हैं। महायुति और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ महायुति के प्रमुख नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए हैं और राज्य सरकार में चल रही योजनाओं का विस्तार करने का वादा किया है, वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्वाभिमान सभा का आयोजन कर लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश की है। इस दौरान मुफ्त की रेवड़ी बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। हालांकि परिणाम के बाद कौन से वादे पूरे करेंगे और कौन-से नहीं, इस बारे में उन्हें भी नहीं पता।

यह भी पढ़ें- Punjab Politics: फिर अशांत पंजाब, देश मांगे जवाब!

मैदान में स्टार प्रचारक
महायुति और महा विकास अघाड़ी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। केंद्र से लेकर राज्य तक के सभी स्टार प्रचारक अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने निकल पड़े हैं।

यह भी पढ़ें- Biahr: दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी एम्स की आधारशिला, बोले- ‘सरकार स्वास्थ्य सेवा …’

राजनीतिक घोषणाबाजी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के भाषण  बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे, इन नारों के जवाब में विपक्ष ने भी नारों की झड़ी लगा दी। सपा ने पहले नारा दिया, जुड़ेंगे तो जीतेंगे। फिर सपा ने दूसरा नारा दिया, ना बंटेंगे ना कटेंगे पीडीए के साथ रहेंगे। लेकिन इन दो नारों ने वो असर नहीं दिखाया जो बंटेंगे तो कटेंगे ने कर दिखाया।

यह भी पढ़ें- Assembly Polls: कांग्रेस नैरेटिव सेट करने में फेल, अब झारखंड- महाराष्ट्र में होगा खेल

हरियाणा में मिला लाभ
सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से भाजपा को हरियाणा में खूब फायदा मिला। वहां भाजपा ने बाजी पलट दी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अगस्त को आगरा में ये नारा दिया था। इसके बावजूद विपक्ष के पास अभी भी सीएम योगी के नारे का जवाब नहीं है।

यह भी पढ़ें- Assembly Polls: कांग्रेस नैरेटिव सेट करने में फेल, अब झारखंड- महाराष्ट्र में होगा खेल

योगी के नारे के साथ खड़े महायुति के नेता
महाराष्ट्र में महायुति के नेता सीएम योगी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस नारे का असर राज्य में दिख रहा है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र दौरे पर हैं। बुधवार (7 नवंबर) को महाराष्ट्र के वाशिम विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम एकजुट हैं तो नेक और सुरक्षित हैं’। इस पर शिवसेना के युवा नेता वेद प्रकाश ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी का कभी समर्थन नहीं करेगी। जनता जानती है कि महाविकास अघाड़ी एक ठग गठबंधन है।

यह भी पढ़ें- Elon Musk: अंतरिक्ष प्रेमी अरबपति मस्क अब बनेंगे मंत्री, ट्रंप का बड़ा ऐलान

सबसे प्रभावी योगी का नारा
हिंदुस्थान पोस्ट से बात करते हुए वेद प्रकाश ने कहा कि महाविकास अघाड़ी चाहे जितने नारे दे ले, उसका कोई फायदा नहीं होने वाला, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे के सामने किसी का कोई नारा नहीं टिक पाएगा। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है और इस बार चुनाव में भाजपा महायुति के साथ मिलकर बहुमत में आएगी। वेद प्रकाश ने आगे कहा कि “हमें अपने मतदाताओं पर भरोसा है, चाहे वे मुस्लिम मतदाता हों या हिंदू, हमारी सरकार सभी के लिए काम करती है। केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से महाराष्ट्र के सभी लोगों को लाभ मिला है। हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है और हम सभी के विकास के लिए काम कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें- Sanatan: सनातन संस्कृति को विकृत साबित करने का षड़यंत्र! यहां पढ़ें

राष्ट्र धर्म का चुनाव
सीएम योगी ने कहा, भाइयों और बहनों, मैं हम सभी को यह बताने आया हूं कि चुनाव राष्ट्र धर्म का चुनाव है। हम जो भी करें, वह देश के लिए होना चाहिए। हर काम देश के लिए होना चाहिए। हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है। हम जो भी करें वह देश के हित में होना चाहिए। यही अपील करने मैं महाराष्ट्र आया हूं।

यह भी पढ़ें- Lawrence Gang: दिल्ली से शूटर मोगली गिरफ्तार, पुलिस ने रातभर कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर की छापेमारी

सपा का आरोप
‘बंटेंगे तो काटेंगे’ नारे को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं। सपा नेता अबू आजमी ने मुंबई के बीकेसी में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भाजपा ‘लव जिहाद’, ‘भूमि जिहाद’ और ‘वोट जिहाद’ जैसे शब्दों के जरिए समाज में जहर घोल रही है। उनके अनुसार, यह एक साजिश है जिसके जरिए मुसलमानों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: यासीन मलिक की पत्नी को क्यों याद आए राहुल गांधी! यहां पढ़ें

उद्धव ठाकरे का नारा
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने योगी के नारे के खिलाफ एक रैली में कहा था कि ‘आम्ही टूटू देनार नहीं, आम्ही लुटू देनार नहीं’ जिसका मतलब है ‘हम उन्हें हमें तोड़ने नहीं देंगे, हम उन्हें हमें लूटने नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि हम सभी को तय करना है। उन्होंने कहा कि अगर हम बांटेंगे, तो हम काटेंगे। आपको कौन काटेगा? मैं घोषणा करता हूं, हम टूटेंगे नहीं। हम लुटेंगे नहीं। हम टूटेंगे नहीं और हम लुटेंगे नहीं, क्योंकि यह हमारा है। यह महाराष्ट्र है। मशाल जलेगी और बक्से जलेंगे।

यह भी पढ़ें- Sahara Star Hotel, Mumbai​: सहारा स्टार का मालिक कौन है ?

महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस की पांच गारंटी

  1. 25 लाख की आरोग्य बीमा।
  2. महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये।
  3. समानता की गारंटी और जातीगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा।
  4. किसानों के तीन लाख रूपये तक की कर्ज माफी। नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर पचास हजार की प्रोत्साहन राशि।
  5. युवाओं को हर महीने चार हजार बेरोजगारी भत्ता।

यह भी पढ़ें- Punjab Politics: फिर अशांत पंजाब, देश मांगे जवाब!

20 नवंबर को चुनाव, 23 को मतगणना
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 20 नवंबर और मतगणना की तारीख 23 नवंबर तय की है। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.