भारतीय जनता पार्टी के नेता पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के नेताओं और समर्थक के विरुद्ध भाजपा नेताओं ने लिखित शिकायत दी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है।
दरअसल, यह मामला शुरू हुआ था दिनांक 17 अप्रैल 2021 को जब कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वो दवा कंपनियों को धमका रही है कि वे महाराष्ट्र को रेमडेसवीर का इंजेक्शन न दें। मंत्री ने ऐसी कंपनियों के स्टॉक को जब्त करने की धमकी भी दी थी। नवाब मलिक के इस आरोप के विरुद्ध कांदीवली से भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने दिंडोशी पुलिस थाने में जाकर शिकायत पत्र दिया है।
It is sad & shocking that when Government of Maharashtra asked the 16 export companies for #Remdesivir, we were told that Central Government has asked them not to supply the medicine to #Maharashtra.
These companies were warned, if they did, their license will be cancelled(1/2)— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) April 17, 2021
दूसरे प्रकरण में मलबार हिल के विधायक और मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने शिकायत पत्र दिया है। लोढा ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के विरुद्ध शिकायत दी है। लोढा का आरोप है कि संजय गायकवाड ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के मुंह में वायरस ठूंसने की धमकी दी थी।
Lodged the complaint against Shivsena MLA Sanjay Gaikwad at Malabar Hill Police Station.
Attaching the copy. @LoksattaLive, @abpmajhatv, @zee24taasnews, @TOIMumbai, @dna, @mumbaimirror, @mataonline @PIBHomeAffairs, @MumbaiPolice, @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/XZwED8RpU0— Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) April 19, 2021
भाजपा नेताओं ने तीसरा प्रकरण ओशीवरा पुलिस थाने में दर्ज कराया। उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय पाण्डे ने कांग्रेस के एक समर्थक पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा है।
Lodged complaint against destructive minded,habitual liar @SaketGokhale at Oshiwara police station for causing public nuisance,panic&fear by spreading false information.
Demanded strict action against him for waging a war against State during pandemic#ArrestSaketGokhale pic.twitter.com/wnQNvCVj48— Dr. Sanjay Pandey (@BJPSanjayPandey) April 19, 2021
राज्य में शुरू राजनीतिक उठापटक के बीच सरकार और विपक्ष के मध्य गहरी खाई बनती जा रही है। इस बीच कोरोना का संक्रमण तेजी से पसर रहा है।
Join Our WhatsApp Community