Maharashtra cabinet expansion: फडणवीस सरकार में इन विधायकों ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ, जानें किस पार्टी के कितने विधायक बनें मंत्री

इस कैबिनेट विस्तार में 33 नेताओं ने मंत्री और 6 नेताओं ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है।

78

Maharashtra cabinet expansion: राज्य कैबिनेट का आज (15 दिसंबर) विस्तार हो गया है। यह कैबिनेट विस्तार नागपुर (Nagpur) के राजभवन (Raj Bhavan)में हुआ। इस कैबिनेट विस्तार में 33 नेताओं ने मंत्री (33 ministers) और 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (6 state ministers) पद की शपथ ली है।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के नेता मंत्री पद पाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे थे। आखिरकार अब कैबिनेट विस्तार पूरा हो चुका है और अब महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं के सामने असंतुष्टों को संतुष्ट करने की चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें- Swatantryaveer Savarkar को लेकर संसद में दिये बयान बाहर देकर दिखायें; रणजीत सावरकर की राहुल गांधी को चुनौती

6 विधायक ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ

भाजपा

  • माधुरी मिसल
  • पंकज भोयर
  • मेघना बोर्डीकर

यह भी पढ़ें- Maharashtra cabinet expansion: इन विधायकों ने ली मंत्री पद की सपथ, पढ़ें पूरी लिस्ट

शिवसेना

  • योगेश कदम
  • आशीष जायसवाल

यह भी पढ़ें- CM Yogi: ताजमहल बनाने वालों के हाथ काट दिए गए, राम मंदिर बनाने वालों का हुआ सम्मान: सीएम योगी

एनसीपी

  • इंद्रनील नाईक

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.