राज्य में कोविड 19 संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए मंथन चल रहा है। सर्वदलीय बैठक में सबकी राय सुनने के बाद मुख्यमंत्री अब कोविड टास्क फोर्स की राय भी ले रहे हैं। इसमें जो बात निकल कर सामने आ रही है वो ये है कि टास्क फोर्स ने 14 दिनों के लॉकडाउन की राय दी है।
मुख्यमंत्री ने दो दिनों में निर्णय लेने की बात कही थी। इसमें से एक दिन बीत चुके हैं। अब आशा है कि मुख्यमंत्री यथा शीघ्र ही इस पर निर्णय लेकर राज्य की जनता को सूचित करेंगे। देश में कोरोना संक्रमण के समस्त आंकड़ों में से 71 प्रतिशत संक्रमित पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं। जबकि, पूरे देश में महाराष्ट्र से ही अकेले 48.57 प्रतिशत मरीज सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोविड 19 का संक्रमण अब दूसरी लहर में शहरी भागों से गावों में भी फैल गया है। राज्य में पांच जिले चिंता खड़ी कर रहे हैं।
- पुणे 1,02,115
- मुंबई 89,707
- ठाणे 71,061
- नागपुर 56,698
- नासिक 32,811
राज्य में संक्रमण की इस श्रृंखला तोड़ने के लिए आवश्यक है कि लोगों को सामाजिक रूप से अलग रखा जाए। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लॉकडाउन लगाने के लिए आग्रही हैं। सर्वदलीय बैठक में भी सीएम ने स्पष्ट कहा था कि अब कोविड 19 संसर्ग को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है। उस बैठक में मुख्यमंत्री ने कई बातें कही थीं।
लॉकडाउन के अलावा पर्याय नहीं – मुख्यमंत्री
- तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संसर्ग
- संसर्ग को रोकना है तो श्रृंखला को तोड़ना आवश्यक
- लॉकडाउन है एक मात्र पर्याय
- लॉकडाउन आठ दिनों का हो या चौदह दिनों का इस पर दो दिनों में निर्णय
- कड़े प्रतिबंध और थोड़ी छूट से नहीं चलेगा
- जनता को दिक्कत उठानी होगी
- एक मुख से लेना होगा निर्णय
- नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे महत्वपूर्ण इस पर गंभीरता से विचार करके उठाया जाएगा उचित कदम
- कड़े निर्बंध लगाते समय गरीब, श्रमिकों की चिंता सभी ने व्यक्त की और इस पर विचार किया जाएगा
- संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, आज लॉकडाउन नहीं लगाया तो कल अपने आप ही लग जाएगा लॉकडाउन
- एक ओर जनभावना है तो दूसरी ओर कोरोना उद्रेक इससे लड़ाई जीतनी है तो थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी