भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अलीबाग में 19 बंगलों के आरोप को कोरलई ग्रामसभा के सरपंच प्रशांत मिसाल ने 16 फरवरी को झूठा और निराधार बताया है। सरपंच ने मीडिया को बताया कि कोरलई गांव में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे तथा पूर्व मंत्री रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर का कोई बंगला नहीं है।
प्रशांत मिसाल ने बताया कि 2009 में अन्वय नाईक ने कोरलई गांव में 18 घर खरीदे थे और उन्होंने इन घरों का टैक्स 2014 तक अदा किया था। अन्वय नाईक इन बंगलों को मिलाकर रिसोर्ट बनाना चाहते थे। लेकिन इसके लिए सीआरजेड की मंजूरी नहीं मिली, इसलिए उन्होंने यह प्लान रद्द कर दिया था। इसके बाद 2014 में ही रश्मि उद्धव ठाकरे तथा मनीषा रविंद्र वायकर ने इन 18 घरों की जमीन खरीद ली थी और 2019 में यह जमीन अपने नाम पर करवाई थी।
खुद जगह का निरीक्षण करने का किया दावा
इसके बाद उन 18 घरों का टैक्स भरने के लिए रश्मि उद्धव ठाकरे और मनीषा रविंद्र वायकर को ओरलई ग्राम सभा की ओर से पत्र लिखा गया। इस पर इन दोनों ने उन 18 घरों का टैक्स अदा किया। प्रशांत मिसाल ने बताया कि उन्होंने उस जगह का खुद निरीक्षण किया। उसके बाद 18 घरों का टैक्स बद कर दिया गया है। सोमैया ने ओरलई गांव में रश्मि उद्धव ठाकरे के 19 बंगलों का दावा अथवा शिकायत पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद है।
सोमैया का यह है आरोप
किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के नाम पर 19 बंगला होने का आरोप लगाया है। इसके बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि अगर अलीबाग के ओरलई गांव में मुख्यमंत्री के 19 बंगले पाए गए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसी विवाद के बाद ओरलई ग्रामसभा के सरपंच ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी है।