सोनिया लेती हैं उद्धव की हालचाल!

124

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की प्रशंसा की है। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से मात्र एक बार मुलाकात हुई है, लेकिन फोन पर उनसे बातें होते रहती हैं। वो पूछती हैं कि सरकार अच्छी तरह से चल रही है ना। हमारे लोग आपको परेशान तो नहीं करते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अपेक्षा कांग्रेस से ज्यादा सहयोग मिलता है। सीएम ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा हो गया। अब तक महाराष्ट्र रुका नहीं, रुकेगा भी नहीं। वे आघाड़ी सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में सरकार की कार्यपुस्तिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार,उपमुख्यमंत्री अजित पवार और  राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात आदि मंत्री-नेता उपस्थित थे।

‘मुझे फोन टैपिंग की जरुरत नहीं’
सीएम ने इस मौके पर कहा कि उन्हें अपने सहयोगियों पर भरोसा है, इसलिए उनके फोन टैपिंग की जरुरत नहीं है। ठाकरे ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं बाहर नहीं जाता, मै उन्हें कहना चाहता हूं कि मुझे अपने सहयोगियों पर पूरा विश्वास है। इसलिए मुझे हर काम के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः पटेली में महाविकास को मात!

‘यह चार चक्के की सरकार है’
ठाकरे ने अपने विरोधियों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कई लोग कहते हैं कि यह सरकार अपने कर्मों से गिरेगी। लेकिन मैं दावा करता हूं कि इस सरकार में कोई राजनैतिक संकट नहीं आएगा। यह अच्छी तरह चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि यह तीन पहिए की सरकार है, लेकिन मेरा मानना है कि यह सरकार चार पहिए की है। चौथी पहिया जनता का विश्वास है। यह जगन्नाथ का रथ है। जनता जनार्दन का रथ है। ये आगे भी दौड़ता रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगी अनुभवी हैं और उसका फायदा हमारे साथ प्रदेश की जनता को भी हो रहा है।

‘प्राकृतिक आपदा पर वश नहीं’
सीएम ने कहा कि पिछले एक वर्ष का समय काफी कठिन रहा है। हम ज्यादा बाहर नहीं निकले हैं,प्राकृतिक आपदा ठीक है। वह काफी बड़ी है। लेकिन उस पर हमारा वश नहीं है। लेकिन कई बार प्राकृतिक आपदा पर राजनीति की जाती है। यह काफी पीड़ादायक है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.