Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने शनिवार (22 फरवरी) को एमएसआरटीसी की बस पर हुए हमले (attack on MSRTC bus) के बाद कर्नाटक (Karnataka) जाने वाली राज्य परिवहन बसों को निलंबित (state transport buses suspended) करने का आदेश दिया।
सरनाईक ने कहा कि बेंगलुरू से मुंबई जा रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पर शुक्रवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला किया।
प्रवासी व कर्मचाऱ्यांच्या सुरक्षितेसाठी कर्नाटक राज्यातील बस फेऱ्या रद्द..!
काल रात्री कर्नाटक राज्यातील चित्रदुर्ग येथे महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडळाच्या चालकांना कर्तव्यावर असताना काही समाजकंटकांनी धक्काबुक्की करून काळे फासले. ही घटना अत्यंत दुर्दैवी असून त्याचा आम्ही…
— Pratap Baburao Sarnaik (@PratapSarnaik) February 22, 2025
यह भी पढ़ें- Air India: जानिये, एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से किस बात के लिए जताया खेद
ड्राइवर भास्कर जाधव के साथ हिंसा
मंत्री ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर भास्कर जाधव का चेहरा भी काला कर दिया और उसके साथ मारपीट की। सरनाईक ने कहा कि जब तक कर्नाटक सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती, तब तक बस सेवाएं फिर से शुरू नहीं की जाएंगी। कल रात कुछ बदमाशों ने चित्रदुर्ग में ड्यूटी पर तैनात महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के ड्राइवरों के साथ मारपीट की।
Last night, some miscreants beat up Maharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC) drivers while they were on duty in Chitradurga, Karnataka.
As per the directions of Transport Minister Pratap Sarnaik, ST buses going from Kolhapur to Karnataka state have been cancelled for…
— ANI (@ANI) February 22, 2025
परिवहन मंत्री ने क्या कहा?
एमएसआरटीसी के सीपीआरओ अभिजीत भोसले ने कहा कि परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के निर्देशानुसार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोल्हापुर से कर्नाटक राज्य जाने वाली एसटी बसों को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- USAID: यूएसएआईडी मुद्दे पर एस जयशंकर का पलटवार, जानें क्या कहा
बस सेवाएं स्थगित
कर्नाटक जाने वाली सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। महाराष्ट्र से हर दिन 50 से ज़्यादा सरकारी बसें कर्नाटक जाती हैं। सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाली सभी सेवाएं बंद कर दी हैं। कर्नाटक से कोल्हापुर आने वाली कर्नाटक की बसों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। कुछ दिन पहले कर्नाटक में महाराष्ट्र सरकार के एक बस ड्राइवर की कन्नड़ भाषा न जानने की वजह से पिटाई कर दी गई थी जिसके बाद पूरा मामला गरमा गया था।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community