Maharashtra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, लोकसभा चुनाव के लिए कही ये बात

जलगांव में भाजपा की ओर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे के लिए शरद पवार अपनी बेटी के लिए तो ममता बनर्जी अपने रिश्तेदार के लिए काम कर रही हैं।

119

Maharashtra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने 5 मार्च को कहा कि लोकतंत्र(Democracy) बचाने के नाम पर जो लोग आवाज उठा रहे हैं, उनकी पार्टियों में ही लोकतंत्र जीवित नहीं है। अगला लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) भारत को आत्मनिर्भर(Self-reliance) बनाने वाला है, इसलिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री(Prime Minister) बनाने के लिए आप सभी को मतदान करना है।

सिर्फ भाजपा कर रही है जनता की सेवा
जलगांव में भाजपा की ओर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे के लिए शरद पवार अपनी बेटी के लिए तो ममता बनर्जी अपने रिश्तेदार के लिए काम कर रही हैं। विपक्ष के हर दल अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं। सिर्फ भाजपा आम जनता के लिए काम कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला चुनाव है। इसीलिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी को मतदान करना है।

कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर सरकार में हर दिन बम विस्फोट होते थे लेकिन जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। इसके बाद आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ है। अमित शाह ने कहा कि जब धारा 370 हटाने की बात होती थी, राहुल बाबा कहते थे-कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। कांग्रेस पार्टी 70 साल तक धारा 370 को लटकाए रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटा दिया और वहां लोग खुशहाली का जीवन जी रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम को 70 साल तक टेंट में रखा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन भी किया और मंदिर का उद्घाटन भी कर दिया है।

Prime Minister मोदी ने ओडिशा के लिए खोला खजाना, 19,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का दिया उपहार

कांग्रेस के कार्यकाल में 11 वें नंबर थी अर्थव्यवस्था
अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई के बाद मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उस समय देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को अब पांचवें स्थान पर ला दिया है। इसलिए अब देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर लाने के लिए और देश को समृद्ध बनाने के लिए सभी को भाजपा को वोट देना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.