उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की राज्यपाल की शिकायत, बिना नाम लिए कही ये बात!

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रदेश के राज्यपाल की बिना नाम लिए प्रधानमंत्री से शिकायत की है।

104

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की शिकायत की है। अजित पवार ने कहा कि आप छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजा माता, महात्मा फुले, सावित्री बाई को आदर्श मानते हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे लोग इन आदर्शों का अपमान कर रहे हैं। यह सब महाराष्ट्र सहन नहीं कर सकता है।

पुणे के एमआईटी मैदान में 6 मार्च को पुणे मेट्रो और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर अजित पवार ने कहा कि पुणे की जनता बहुत ही संयमी है। पुणे में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को स्थानीय महानगरपालिका ने 12 वर्ष लटकाए रखा था लेकिन किसी तरह इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई गई। इसके बाद राज्य सरकार ने अपने हिस्से का पैसा दिया।

विकास कामों में राजनीति न लाने का अनुरोध
पवार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अगले चरण के काम को आपकी ओर से सहयोग मिलेगा, इसका विश्वास है। अजित पवार ने कहा कि विकास काम में किसी भी तरह की राजनीति नहीं लाई जानी चाहिए। नदी शुद्धिकरण का काम से किसी को तकलीफ न पहुंचे, इस पर ध्यान देना जरूरी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.