Maharashtra: भाजपा विधायक दल का नेता (BJP MLA Leader) चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल (Governor of Maharashtra) सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से राजभवन में मुलाकात की।
इन नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।
Mumbai: Shiv Sena chief Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar stake claim to form the government in the state.
Devendra Fadnavis to take oath as CM of Maharashtra tomorrow, 5th December pic.twitter.com/tZoAaSzkhn
— ANI (@ANI) December 4, 2024
यह भी पढ़ें- Sachin – Vinod Reunite: आचरेकर की स्मृति समारोह में एक साथ नजर आए सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली
5.30 बजे शपथ समारोह
राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है…”
Mumbai: Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis says, “We have met the Governor and handed over the letter of support to stake claim to form the government in the state. The Governor has invited us for the oath ceremony tomorrow at 5.30 pm…” pic.twitter.com/svDqFdqL9s
— ANI (@ANI) December 4, 2024
यह भी पढ़ें- BMC: अपने दम पर महापालिका चुनाव लड़ेगी शिवसेना (उबाठा) ? यहां पढ़ें
राज्यपाल से अनुरोध
फडणवीस ने आगे कहा कि गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि उन्हें महायुति के सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाए और राज्यपाल ने सभी अनुरोधों को स्वीकार कर लिया और सभी को कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, “सीएम और डीसीएम के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं। हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे। अन्य मंत्रियों के बारे में आगामी बैठकों में फैसला किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार को विधान भवन में हुई विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व सीएम और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपानी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community