ठाकरे सरकार के डर्टी डजन! जानिये, सोमैया की सूची में कौन-कौन नेता-मंत्री शामिल

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बाद दूसरे मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया के निशाने पर अभी भी कई नेता हैं।

127

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बाद दूसरे मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया के निशाने पर अभी भी कई नेता हैं। उन्होंने उन मंत्री-नेताओं की पूरी सूची जारी की है।

सोमैया की सूची में अनिल परब,संजय राउत, सुजीत पाटकर,भावना गवली,आनंद अडसुली,अजित पवार,हसन मुशरिफ, प्रताप सरनाइक,रवींद्र वायकर,जितेंद्र आव्हाड,अनिल देशमुख और नवाब मलिक के नाम शामिल हैं।

किरीट सोमैया ने ठाकरे सरकार के 12 मंत्रियों की सूची जारी करते हुए कहा है कि डर्टी डजन घोटालेबाजों पर कार्रवाई होगी। इन सबको हिसाब देना होगा।

भाजपा ने मांगा इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक से नैतिकता के आधार पर उद्धव ठाकरे की सरकार से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने यह भी सलाह दी कि मलिक के इस्तीफा न देने पर मुख्यमंत्री को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा तीव्र आंदोलन करेगी। मलिक उद्धव ठाकरे सरकार के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले मनी लॉड्रिंग के तहत पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया था, जो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

 चंद्रकांत पाटील ने यह कहाः
चंद्रकांत पाटील ने कहा कि नवाब मलिक को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप लगने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने की परंपरा रही है। इससे पहले महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री संजय राठोड और अनिल देशमुख आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। पाटील ने कहा कि विपक्ष ने उद्धव ठाकरे के परिवहन मंत्री अनिल परब व सामाजिक कार्यमंत्री धनंजय मुंडे के विरुद्ध भी आरोप लगाए हैं लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.