शिवसेना के संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच #Maharashtra विधान सभा भंग किए जाने के संकेत दिए हैं।
शिवसेना सांसद ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीत विधानसभा भंग होने की ओर बढ़ रहा है।’ इस पूरे मामले में पार्टी के बागी नेता और सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे का कद बढ़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि इसकी पटकथा नेता प्रति पक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा तैयार करने की बात कही जा रही है।
महाराष्ट्रातील राजकीय घडामोडींचा प्रवास विधान सभा बरखास्तीचया दिशेने..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 22, 2022
राउत के इस ट्वीट को देखते हुए माना जा रहा है कि शिवसेना ने हथियार डाल दिया है और इस राजनीतिक संकट से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं देखते हुए विधानसभा भंग करने का मन बना लिया है।
आदित्य ठाकरे ने भी दिए संकेत
ठाकरे सरकार के भविष्य को लेकर इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर से मंत्री पद की जानकारी हटा दी है।
अबः
पहलेः
ठाकरे सरकार के भविष्य पर पूर्ण विराम
राज्य में पिछले दो दिनों के सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा संकेत दिया है। संजय राउत ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम विधानसभा बर्खास्तगी की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद महाविकास आघाड़ी सरकार के भविष्य पर पूर्ण विराम लग गया है और सरकार बचाने की सभी कोशिशे व्यर्थ साबित हुई है। अब एकनाथ शिंदे गुट के समर्थन से भाजपा की सरकार की वापसी होने के आसार बन रहे हैं।
दोपहर होने से पहले ही बदल गए राउत के सुर
22 जून की सुबह तक सरकार बचने का दावा करने वाले संजय राउत का दोपहर होने से पहले ही सुर बदल गए और उन्होंने ट्वीट कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि उनकी सभी कोशिशों पर पानी फिर गया है। बता दें कि 22 जून की सुबह ही राउत ने मीडिया के सामने दावा किया था कि एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक हमारे घर के लोग हैं। राउत ने यह भी दावा किया था कि उनकी शिंदे से सुबह ही बात हुई है और ये जो कुछ चल रहा है वो घर का मामला है। इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community