महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (गठबंधन) सरकार गिरने के बाद बागी शिंदे समूह में शामिल एक पूर्व मंत्री बच्चू कडू को कथित भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट मिल गई है। बच्चू कड़ू पर तीन गैर-मौजूद सड़कों के निर्माण में 1.95 करोड़ रुपये गबन का आरोप वंचित बहुजन मोर्चा ने लगाया गया था। आकोला के सेशन कोर्ट में यह मामला लंबित है, लेकिन अब पुलिस ने पूरे मामले में सबूतों के अभाव में मामले को बंद कर दिया है। इससे आम लोगों के बीच पुलिस की भूमिका पर जोरदार चर्चा होने लगी है।
यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से भाजपा में खुशी की लहर! जानिये, किस नेता ने क्या कहा
ये था मामला
जानकारी के अनुसार वंचित बहुजन आघाड़ी (गठबंधन) ने आरोप लगाया था कि गैर-मौजूद सड़क की मरम्मत के नाम पर आकोला जिले के संरक्षक मंत्री बच्चू कड़ू ने फंड आवंटित करवाया था। इस मामले में 1.95 करोड़ रुपये का गबन किए जाने आरोप वंचित बहुजन आघाड़ी ने लगाया गया था। शिकायत आने के बाद आकोला की जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने इन तीन सडक़ों सहित 25 कार्यों को स्थगित कर दिया था। लेकिन इस मामले को आकोला पुलिस ने दर्ज किया था और मामला सेशन कोर्ट में लंबित है। राज्य में महाविकास आघाड़ी गिरने के तत्काल बाद आकोला पुलिस ने आज सबूत के अभाव में बच्चू कड़ू को क्लीन चिट दे दी है।