राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में एक बड़ा निर्णय सामने आया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के आकस्मिक निधन पर उनके आश्रितों को इस निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार के उन कर्मचारियों के आश्रितों को कम्पेशनेट ग्राउण्ड पर नौकरी दी जाएगी, जिनकी मृत्यु सेवा के दौरान हुई है। इसका लाभ अब राज्य सरकार के सभी वर्ग के कर्मचारियों पर लागू होगा। इसमें यह भी बताया गया है कि, कोविड-19 संक्रमण से कई सरकारी कर्मचारियों की मौत हुई थी। इन कर्मचारियों के परिवार में से किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसमें सरकार द्वारा निर्दिष्ट शैक्षणिक योग्यता और पात्रता के नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें – बच्चों तक पहुंचा कोरोना… बोर्डिंग स्कूल के 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
इसमें स्पष्ट किया गया है कि, यदि वर्ग ‘ए’ और ‘बी’ के कर्मचारी की मौत होती है तो उसके आश्रित को वर्ग ‘सी’ और ‘डी’ में नौकरी दी जा सकती है। कैबिनेट बैठक में इस संदर्भ में नियमावली बनाने की मंजूरी दे दी गई है।
Join Our WhatsApp Community