Maharashtra Govt Formation: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित

इस भव्य समारोह में राजगशासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

665

Maharashtra Govt Formation: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज महाराष्ट्र (Maharashtra) की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in ceremony of new government) में मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम साढ़े पांच बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा।

इस भव्य समारोह में राजगशासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम की सूचना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर दी है।

यह भी पढ़ें- Pulwama: त्राल में ऑफ-ड्यूटी सैनिक पर आतंकियों ने की गोलीबारी, हालत स्थिर

भाजपा विधायक दल का नेता
महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार दोपहर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी दल शिवसेना के नेता एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं राकांपा अध्यक्ष अजित पवार के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

यह भी पढ़ें- Indian Navy ने पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर ऑपरेशनल डेमो में दिखाई समुद्री ताकत, दुश्मन देशो को दिया कड़ा संदेश

‘एक हैं, तो सेफ हैं’ और ‘मोदी है, तो मुमकिन है’
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने इस विधानसभा चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस चुनाव में मिला भारी जनादेश बताता है कि ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ और ‘मोदी है, तो मुमकिन है’। उन्होंने कहा कि भाजपा को मिली इस भारी जीत के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता को साष्टांग दंडवत करता हूं। यह जीत भाजपा के लिए आनंददायक तो है, लेकिन इस जीत से हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। जो जनादेश हमें मिला है, उसका सम्मान हमें रखना है। चुनाव में दिए गए आश्वासन पूरे करने हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.