राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय करते हुए कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय किया है। इस बीच सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलती रहेंगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति देश में सबसे बिकट जैसी है। इसको लेकर सरकार उपाय योजनाएं कर रही है। पिछले सप्ताह ही स्कूली शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए 30 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। इस कालखंड में स्कूली कक्षाएं ऑनलाइन शुरू रहेंगी।
ये भी पढ़ें – पंजाबः प्रधानमंत्री की रैली रद्द! किसने लगाई सुरक्षा में सेंध?
उच्च शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
- राज्य में कृषि विश्वविद्यालय को छोड़कर सभी विश्वविद्यालय, ऑटोनॉमस विश्वविद्यालय, स्वपोषित विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षा संस्थान 15 फरवरी तक रहेंगे बंद
- ऑनलाइन शिक्षण रहेगा शुरू, परीक्षा भी ऑनलाइन होगी
- ऑनलाइन परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को पुनर्परीक्षा का अवसर
- हेल्पलाइन शुरू करें शैक्षणिक संस्थान
- होस्टल भी किये जाएंगे बंद
- विदेशी छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए रहने की अनुमति
- छात्र, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों का टीकाकरण करें पूर्ण
- 50 प्रतिशत उपस्थिति पर प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी लेंगे ऑनलाइन कक्षाएं
- यह नियम, निजी विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं और स्वायत्त विश्वविद्यालय पर भी लागू
इसे मराठी में पढ़ें – आता महाविद्यालये 15 फेब्रुवारीपर्यंत बंद!
बड़ी खबर
मुंबई में कोविड-19 टीकाकरण ने बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। पहला टीका लगवाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ हो गया है। इसी प्रकार दोनों टीकों से लैस लोगों का आंकड़ा 1 करोड़ 81 लाख तक पहुंच गया है। शीघ्र ही यह आंकड़ा 2 करोड़ तक पहुंच जाएगा।