Delhi: शिवराज से क्यों मिले महाराष्ट्र के मंत्री गोगावले? जानिये

महाराष्ट्र के रोजगार गारंटी योजना मंत्री भरत गोगावले ने यहां 3 अप्रैल को केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में मुलाकात की।

79

Delhi: महाराष्ट्र के रोजगार गारंटी योजना मंत्री भरत गोगावले ने यहां 3 अप्रैल को केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान गोगावले ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार को राशि जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने तुरंत सहमति देते हुए कहा कि अगले सप्ताह राशि राज्य सरकार को दे दी जाएगी।

धनराशि जारी करने का अनुरोध
गोगावले ने 3 अप्रैल को यहां कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौहान से मुलाकात के दौरान राज्य में रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी और धनराशि जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया, साथ ही कुछ सुझाव भी दिए। इस बैठक में महाराष्ट्र के सांसद श्रीरंग बारने, डॉ श्रीकांत शिंदे और संदीपन भुमारे भी उपस्थित रहे।

विकसित भारत की अवधारणा को गति देने का काम
बैठक के बाद गोगावले ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित भारत’ की अवधारणा को गति देने के लिए रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत धनराशि तत्काल प्राप्त करना आवश्यक है। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि केंद्र द्वारा कुशल श्रमिकों के लिए 2,600 करोड़ रुपये तथा अकुशल श्रमिकों के लिए 1,200 करोड़ रुपये की धनराशि 10 से 12 अप्रैल तक राज्य को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने राज्य को सभी आवश्यक सहायता एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया।

Waqf Amendment Bill: नवीन पटनायक की पार्टी ने वक्फ बिल लिया यह फैसला, जानें किसके पक्ष में करेंगे वोट

13.50 करोड़ मानव दिवस की आर्थिक सहायता निधि
महाराष्ट्र को लगभग 10 करोड़ मानव दिवस की निधि सहायता मिल रही है और इस वर्ष राज्य ने रोजगार गारंटी के तहत 13.50 करोड़ मानव दिवस की आर्थिक सहायता निधि दी गई है। अगले वर्ष यह निधि बढाने का अनुरोध करने के साथ ही रोजगार गारंटी मंत्री गोगावले ने आग्रह किया है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाए। चौहान ने उन्हें इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.