महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर को मुंबई पुलिस ने नोटिस जारी कर चार अप्रैल को दिन में 11 बजे एमआरए पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का आदेश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रवीण दरेकर से मुंबई बैंक में हुए घोटाले के बारे में पूछताछ की जाने वाली है।
जानकारी के अनुसार एमआरए पुलिस स्टेशन में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सचिव धनंजय शिंदे ने प्रवीण दरेकर के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। धनंजयने प्रवीण पर मजदूर प्रवर्ग से मुंबई बैंक में चुनाव लड़ने तथा बैंक संचालक कार्यकाल के दौरान घोटाला करने का आरोप लगाया है।
प्रवीण दरेकर ने मामला दर्ज होने के बाद बॉम्बे उच्च न्यायालय में इस मामले को रद्द करने तथा उन्हें अग्रिम जमानत देने के लिए याचिका दाखिल की थी लेकिन न्यायालय ने उन्हें सत्र न्यायालय में जाने का निर्देश देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद प्रवीण ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की और कोर्ट ने उनको सुनवाई पूरी होने तक कठोर कार्रवाई से राहत दी है। अब चार अप्रैल को मुंबई बैंक घोटाला मामले में एमआरए पुलिस स्टेशन की टीम प्रवीण दरेकर से सिर्फ पूछताछ करने वाली है।
Join Our WhatsApp Community