महाराष्ट्र में जारी राजनैति संकट का जल्द ही अंत होता दिख रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। उन्होंने 28 जून की रात पत्र भेजकर सरकार को 30 जून को बहुमत साबित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने भी असंतुष्ट विधायकों के साथ 30 जून को गुवाहाटी से मुंबई पहुंचने और फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की घोषणा कर दी है। इन राजनैतिक घटनाक्रमों से घबराकर ठाकरे सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की घोषणा की है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने 29 जून को प्रदेश में जारी राजनैतिक घटनाक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब 15 विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो ऐसे समय में फ्लोर टेस्ट का आदेश देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में जाएगी।
असंतुष्ट विधायक 30 जून को आएंगे मुंबई
असम के गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में पिछले 9 दिनों से डेरा डाले शिवसेना के असंतुष्ट गुट के विधायक 30 जून को मुंबई आएंगे और वे फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेगें। यह जानकारी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने 29 जून को गुवाहाटी में दी है।एकनाथ शिंदे ने 29 जून की सुबह गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थक विधायकों के साथ 30 जून को मुंबई लौटेंगे और फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे।
राज्यपाल ने फत्र भेजकर फ्लोर टेस्ट कराने का दिया आदेश
बता दें कि भाजपा की मांग पर और प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाविकास आघाड़ी सरकार को पत्र भेजकर 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। उनके इस पत्र के बाद 30 जून को शाम पांच बजे से पहले सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट कराना अनिवार्य है। इसे देखते हुए राजनैतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को 11 बजे विशेष अधिवेशन की शुरुआत होगी और पांच बजे फ्लोर टेस्ट होगा।
विपक्ष ने की थी राज्यपाल से मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति पर कदम उठाया है। नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर महाविकास आघाडी से सरकार से बहुमत सिद्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में फडणवीस ने राज्यपाल को एक पत्र दिया है। 29 जून की शाम को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, आशीष शेलार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की। इस भेंट में भाजपा की ओर से राज्यपाल को सूचित किया गया कि, महाविकास आघाड़ी सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसलिए सरकार अपना बहुमत सिद्ध करे।