Maharashtra: हैदराबाद में दिसंबर 2019 में 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार करने और बाद में उसकी हत्या करने वाले चार बलात्कारियों को मुठभेड़ में मारने के बाद तेलंगाना पुलिस की हर तरफ सराहना हुई थी। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने भी बदलापुर घटना के बाद यही उम्मीद जताई थी, लेकिन बदलापुर में बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी अक्षय शिंदे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद दानवे ने पलट गए।
20 अगस्त 2024 और 24 सितंबर 2024 को दानवे की प्रतिक्रियाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां जानिये, पूरा मामला
दिसंबर 2019 में हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए घटनास्थल पर ले गई तो आरोपियों ने पिस्तौल तानकर पुलिस को मारने की कोशिश की। वहां मुठभेड़ में वे सभी मारे गये। दानवे ने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि आंध्र प्रदेश में अपराधियों को जैसी सजा दी गई, वैसी ही सजा बदलापुर मामले में देने की जरूरत है।’ अक्षय शिंदे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद दानवे ने पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए अपने बयान से पलट गए।