उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से भाजपा में खुशी की लहर! जानिये, किस नेता ने क्या कहा

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है। उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

106

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 29 जून की रात फेसबुक लाइव के जरिये अपने इस्तीफे की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। इसी के साथ राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है।

उद्धव ठाकरे बने रहेंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री
शिवसेना नेता नीलम गोर्हे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है। उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और नई सरकार बनने तक इस पद का निर्वहन करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-कपिल मिश्रा ने की कन्हैया लाल के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा, हत्या को लेकर कही ये बात

चंद्रकांत पाटील ने कहाः
इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि आज खुशी का दिन है। आज भाजपा कार्यकर्ता जगह -जगह जश्न मना रहे हैं।30 जून का दिन हमें बोनस में मिला है। भाजपा सरकार गठन को लेकर बैठक करेगी और बैठक में निर्णय लेने के बाद इसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।

फडणवीस ने कहाः
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दरअसल भाजपा की सरकार ढाई साल पहले ही बननी चाहिए थी। लेकिन, ठीक है, भाजपा की सरकार ढाई साल बाद बनने जा रही है और यह सरकार आगामी 25 साल तक चलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.