Maharashtra Politics: विश्वासघात की राजनीति के जनक शरद पवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए अपना संतुलन खो बैठे हैं। मुंबई भाजपा अध्यक्ष और राज्य सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने 14 जनवरी को तीखा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने धोखा देने की आपकी राजनीति के कारण आपको सबक सिखा दिया है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एड. शेलार बोल रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा संयोजक विश्वास पाठक और भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान भी उपस्थित थे।
मंत्री शेलार ने कहा कि वरिष्ठ नेता शरद पवार ने ‘पुलोद’ के निर्माण की बात करते हुए स्वीकार किया कि वे जनसंघ के बल पर मुख्यमंत्री बने। लेकिन इस सरकार को बनाने से पहले, महाराष्ट्र की जनता के सामने यह सच सामने आ जाने दीजिए कि आपने किस तरह का विश्वासघात और छल उनसे किया है।
इशारों में दे दी चेतावनी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से बरी कर दिया गया है। हालांकि, अगर आप अदालत के फैसले की अनदेखी करके अमित शाह की आलोचना करते हैं, तो इस बात पर चर्चा करने का समय न आने दें कि अदालत ने ‘लवासा’ से लेकर कई मामलों में किस पर उंगली उठाई है।
एडवोकेट शेलार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना में पवार साहब की राजनीतिक हीन भावना उजागर हो गई है, यही वजह है कि वह मोदी की भी आलोचना कर रहे हैं। वे ऐसी भाषा में शाह की आलोचना कर रहे हैं, जो अशोभनीय है।
Assam: बाज नहीं आ रहा है जेल में बंद खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल, कर दिया अपनी पार्टी का ऐलान
पीएम मोदी ने पहले ही कर दी थी घोषणा
2019 के विधानसभा चुनाव के बाद यह देखा गया है कि पवार ने उद्धव ठाकरे को विश्वासघात की राजनीति में प्रशिक्षित किया है। शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने इस बार विश्वासघात की राजनीति का जवाब वोट के माध्यम से दिया है। पीएम मोदी ने यह पहले ही कहा था कि सत्ता के लालच में एक साथ आया यह महाविकास अघाड़ी कभी भी टूट सकती है, क्योंकि इसकी समाप्ति तिथि( एक्सपायरी डेट) निकल चुकी है।