महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में लगातार तीसरे दिन 23 फरवरी को सुनवाई खत्म हो गई। अब अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। ठाकरे गुट के सांसद अनिल देसाई ने जानकारी दी है कि इस सुनवाई में ठाकरे गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और दत्ता कामत जिरह करेंगे। इसके बाद शिंदे गुट के वकील बहस करने वाले हैं।
एक घंटे पहले ही कोर्ट का कामकाज खत्म
23 फरवरी को संविधान पीठ का कामकाज तय समय से एक घंटा पहले ही खत्म हो गया। क्योंकि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर तत्काल सुनवाई होनी थी। इस मामले में भी अभिषेक मनु सिंघवी के शामिल होने और संविधान पीठ के सामने उनकी सुनवाई होने के कारण अदालती कार्यवाही एक घंटे पहले ही समाप्त कर दी गई।
Singhvi: I will take a little bit of time on Tuesday.
The arguments have been concluded for the day and the Constitution bench has risen for today.#ShivSenaCrisis #UddhavThackeray #EknathShinde #SupremeCourt
— Live Law (@LiveLawIndia) February 23, 2023
28 फरवरी को अगली सुनवाई
मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। सिंघवी ने कोर्ट को सूचित किया है कि वे 28 फरवरी को थोड़ी देर बहस करेंगे। जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते भी सत्ता संघर्ष की सुनवाई के लिए तीन दिन आरक्षित रखे जाने की संभावना है। 23 फरवरी को हुई सुनवाई में ठाकरे गुट की दलीलें अधूरी रह गईं और अभिषेक मनु सिंघवी और दत्ता कामत की दलीलें सुनी जानी बाकी हैं। इसके अलावा शिंदे गुट की दलील भी बाकी है। ये सभी बहस अगले सप्ताह होंगी।अगले सप्ताह सुनवाई पूरी होने की उम्मीद है।