भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र में पैदा हुए घटनाक्रम के लिए अपरोक्ष रूप से शिवसेना सांसद संजय राऊत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि संजय राउत खुश हैं, क्योंकि वे शिवसेना को सत्ता से खींचकर नीचे उतारने में सफल हो गए हैं।
राणे ने ट्विटर पर लिखा, “संजय राउत खुश हैं। उन्हें शिवसेना को सत्ता से खींचकर उसे खत्म करने में खुशी हुई होगी। ये कपटी और दुष्ट बुद्धि वाले व्यक्ति की साजिश है।”
संजय राऊत खुश!
कारण त्याला शिवसेनेला सत्तेवरून खाली खेचल्याचा व शिवसेनेला संपवल्याचा आनंद झाला असेल. कपटी, कारस्थानी व दुष्ट बुद्धीच्या माणसाची ही कटकारस्थाने.— Narayan Rane (@MeNarayanRane) June 22, 2022
शिंदे का दावा
इस बीच शिवसेना के नाराज मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि, उनके साथ 46 विधायक हैं। वे बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं। शिंदे ने कहा कि वे बालासाहेब के हिंदुत्व की नीति पर काम करना चाहते हैं।
संकट में सरकार
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच #Maharashtra विधान सभा भंग किए जाने के संकेत दिए हैं। शिवसेना सांसद ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीत विधानसभा भंग होने की ओर बढ़ रहा है।’ इस पूरे मामले में पार्टी के बागी नेता और सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे का कद बढ़ता हुआ दिख रहा है। हालांकि इसकी पटकथा नेता प्रति पक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा तैयार करने की बात कही जा रही है।
महाराष्ट्रातील राजकीय घडामोडींचा प्रवास विधान सभा बरखास्तीचया दिशेने..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 22, 2022
Join Our WhatsApp Community