अब शिवसेना पर कब्जा जमाने की तैयारी, शिंदे गुट के विधायक ने किया यह दावा

शिंदे गुट का शिवसेना पर कब्जा जमाने का प्रयास तेज हो गया है। उसने दावा किया है कि असली शिवसेना उसका ही गुट है।

122

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना पर कब्जा जमाने का प्रयास शुरू कर दिया है। शिंदे समूह के विधायक तथा पूर्व मंत्री गुलाब राव पाटील ने कहा कि शिवसेना के 12 सांसद तथा 22 पूर्व विधायक उनके संपर्क में हैं, इसलिए असली शिवसेना उनका ही गुट है। उन्होंने कहा कि शिवसेना चुनाव चिन्ह प्राप्त करने का भी प्रयास जारी है।

गुलाबराव पाटील का दावा
गुलाबराव पाटील ने 6 जुलाई को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दल के कुल 55 विधायकों में से 40 विधायक हमारे साथ हैं। मूल शिवसेना से अलग होने के बाद हमने अलग गुट का गठन नहीं किया है। इसी वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने उनके ग्रुप को ही असली शिवसेना के रूप में मंजूरी दी है। अध्यक्ष ने शिवसेना नेता पद पर एकनाथ शिंदे तथा चीफ व्हिप के पद पर भरत गोगावले को मान्यता दी है। इसकी कानूनी लड़ाई न्यायालय में चल रही है और निर्णय हमारे ही पक्ष में आने वाला है।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला जारी! जानिये, किस जिले का क्या है हाल

राउत को न्याय मिलने की उम्मीद
शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवल ने शिवसेना के विधायक अजय चौधरी को विधायक दल नेता तथा सुनील प्रभू को चीफ व्हिप के रूप में मान्यता दी थी। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने गैरकानूनी तरीके से रद्द कर दिया है। यह मामला कोर्ट में है और न्याय मिलेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.