Maharashtra: शिवसेना यूबीटी अकेली लड़ना चाहती थी बीएमसी चुनाव, अब कांग्रेस से कर रही है ये अनुरोध

शिवसेना यूबीटी की हालत घर न की न घाट की जैसी है। पहले पार्टी के प्रवक्त संजय राउत मीडिया को बता रहे थे कि उनकी पार्टी महानगरपालिकाओं के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी, लेकिन जब कांग्रेस ने उनको कोई जवाब देना जरुरी नहीं समझा तो अब बैकफुट पर आ गए हैं।

60

Maharashtra: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया, लेकिन यूबीटी की स्थिति ‘न ​​घर, न घाट’ वाली हो गई है। चूंकि कांग्रेस नेता अब यूबीटी को पूछ भी नहीं पूछ रहे हैं, इसलिए ठाकरे को कांग्रेस से हाथ मिलाने और  गठबंधन को बनाए रखने के लिए बातचीत जारी रखने पर जोर देने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

हाथ जोड़कर विनती
उद्धव ठाकरे शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र दैनिक ‘सामना’ के संपादक हैं और दैनिक में संपादकीय लिखना संपादक की भूमिका होती है। सोमवार, 13 जनवरी 2025 को ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कांग्रेस से अनुरोध किया गया कि ‘संवाद बनाए रखना हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है।’

यूबीटी का अस्तित्व
राज्य विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की करारी हार के बाद गठबंधन में शामिल विभिन्न दल अलग-अलग दिशाओं में चले गए हैं, लगभग सभी गठबंधन आत्मनिर्भरता का नारा बुलंद कर रहे हैं। इसलिए, ऐसे संकेत हैं कि गठबंधन अब एकजुट नहीं रहेगा। यदि ऐसा हुआ तो शिवसेना यूबीटी का अस्तित्व एक बार फिर खतरे में पड़ जाएगा और परेशान ठाकरे के पास कांग्रेस के सामने झुकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

Sonamarg Z-Morh tunnel inaugurated: प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए कश्मीर के महत्व का किया उल्लेख, जानिये क्या कहा

अगर आप भाजपा से लड़ना चाहते हैं..
उन्होंने कहा, “भाजपा से लड़ने के लिए हमें एकता की आवश्यकता है, तथा गठबंधन को नेतृत्व और संयोजक की आवश्यकता है। अन्यथा, सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या ऐसा होने दिया जाए। ठाकरे ने संपादकीय में लिखा, “इसलिए बातचीत जारी रखें, यह हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है!”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.