महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति खराब, बढ़ेंगे टैक्स? वित्त मंत्री की इस बात से मिले संकेत

महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति खराब होने की बात उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने कही है। पुणे में यह बात स्वीकार करते हुए उन्होंने इसके कारण भी बताए हैं।

135

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि कोरोना की वजह से राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। साथ ही केंद्र सरकार से जीएसटी की रकम नहीं मिल रही है। इसलिए राज्य सरकार को टैक्स बढ़ाने जैसा कठोर निर्णय लेना पड़ेगा। उन्होंने टैक्स बढ़ाने का ब्योरा अभी सार्वजनिक नहीं किया है।

वित्त मंत्री ने 26 जनवरी को पुणे में पत्रकारों को बताया कि पहले सेल्स टैक्स लोकल बॉडी टैक्स (एलबीटी) की वसूली की जाती थी। इससे राज्य की स्थानीय नगर निकाय का खर्च तथा विकास कार्य हो रहा था लेकिन वन नेशन वन टैक्स का निर्णय लिया गया। जीएसटी के तहत सारा टैक्स केंद्र सरकार के पास जाता है और केंद्र सरकार हर राज्यों को तय रकम वापस करती है।

कोरोना महामारी है मुख्य कारण
अजित पवार ने कहा पिछले दो साल में कोरोना की वजह से सभी राज्यों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। कई राज्यों के वित्त मंत्रियों टैक्स बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में केंद्र सरकार के निर्णय का इन्तजार है।

ये भी पढ़ेंः बांद्रा में 4 मजली इमारत ढही, घायल अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र हर समस्या से लड़ने के लिए तैयार
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पवार ने कहा कि महाराष्ट्र हर समस्या से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहता है। इसी वजह से राज्य सरकार ने आय के नए तरीके खोजना शुरू कर दिया है। इस संबंध में 27 जनवरी को होने वाली मंत्री समूह की बैठक में विचार किया जाएगा। इसके बाद आगामी बजट सत्र में नए टैक्स को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.