संसद (Parliament) से बड़ी खबर आ रही है, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की लोकसभा सदस्यता रद्द (Lok Sabha Membership Cancelled) कर दी गई है। एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) ने अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। जिसे मंजूरी मिल गई है, महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में प्रस्ताव पास हो गया है। महुआ के खिलाफ एथिक्स कमेटी की सिफारिश मान ली गई है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी शिकायत में मोइत्रा पर उपहार के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। निशिकांत ने कहा कि आरोप सर्वोच्च न्यायालय के एक वकील से प्राप्त एक पत्र पर आधारित थे, जिसमें मोइत्रा और व्यवसायी के बीच “रिश्वत लेनदेन के कई सबूत” थे।
विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया
आपको बता दें कि, महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#WATCH | "This Lok Sabha has also seen the weaponization of a Parliamentary Committee. Ironically, the ethics committee was set up to serve as a moral compass for members. Instead, it has been abused egregiously today to do exactly what it was never meant to do. Which is to… pic.twitter.com/vA6Q2Nt1AT
— ANI (@ANI) December 8, 2023
महुआ मोइत्रा का सांसद बने रहना उचित नहीं: लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निलंबित करने की घोषणा की। इस दौरान स्पीकर ने कहा, ‘यह सदन समिति के निष्कर्ष को स्वीकार करता है कि महुआ मोइत्रा का आचरण अनैतिक और एक सांसद के लिए अशोभनीय था। इसलिए उनका सांसद बने रहना उचित नहीं है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community