गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य की राजनीति में भारी उथल-पुथल मची हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 20 अगस्त को एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें राज्य के दो वरिष्ठ मंत्रियों से उनके मंत्रालय छीन लिए गए हैं। कैबिनेट राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से राजस्व विभाग और पूर्णेश मोदी से सड़क व आवास मंत्रालय विभाग वापस ले लिया गया है।
राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का प्रभार गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को दिया गया है, जबकि उद्योग मंत्री जगदीश पंचाल को सड़क और आवास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि कैबिनेट मंत्री का प्रभार मुख्यमंत्री के पास रहेगा।
ये भी पढ़ें – तुर्की में भीषण हादसाः ट्रक ने लोगों को रौंदा, 32 की मौत, 51 घायल
मिली थीं कई शिकायतें
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार में इस तरह के बदलाव काफी अहम माने जा रहे हैं। राजेंद्र त्रिवेदी के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में उनके खिलाफ कई शिकायतें थीं लेकिन इस फैसले ने एक बार फिर राज्य की सियासत गर्म कर दी है।