महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया था। अगर अजीत पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें पांच साल तक मुख्यमंत्री रहने दें। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि समय आने पर हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगे। अब एनसीपी विधायक रोहित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के बयान की आलोचना की है।
देवेन्द्र फडणवीस ने भले ही कहा हो कि वे अजीत पवार को फिर कभी मुख्यमंत्री बनाएंगे। रोहित पवार ने आलोचना करते हुए कहा कि वे (देवेंद्र फडणवीस) कभी नहीं कहेंगे कि वे अब मुख्यमंत्री के रूप में ऐसा करेंगे। रोहित पवार ने तंज कसते हुए कहा कि कि फडणवीस को ‘ फिर से’ शब्द बहुत पसंद है। वह मीडिया से बात कर रहे थे।
रोहित पवार ने देवेन्द्र फडणवीस के अजीत पवार को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देवेन्द्र फडणवीस कभी नहीं कहेंगे कि वे अभी अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाएंगे। वे हमेशा कहेंगे कि वे फिर कभी मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्हें ‘फिर से’ शब्द बहुत पसंद है।
रोहित पवार ने कहा, “ जब सामान्य लोग अस्पतालों में मरते हैं, तो फडणवीस कहते हैं कि हम फिर कभी निर्णय लेंगे। जब किसान मुसीबत में होंगे तो कहते हैं कि हम फिर कभी फैसला लेंगे। इसका मतलब यह है कि इस सरकार के सभी नेता सोये हुए हैं? क्या वे नहीं समझते? सरकार में क्या चल रहा है?”
Bengaluru: लॉरी से पटाखे उतारने के दौरान लगी आग, 10 लोगों की मौत
फडणवीस ने कहा क्या था?
हाल ही में एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का इंटरव्यू लिया था। फडणवीस ने कहा था, ”पहली बात तो यह है कि छह महीने में कुछ नहीं बदलता। जब अजीत पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बना दीजिए। अवसर आने पर हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगे।”