मालदीव की मंत्री (minister of maldives) मरियम शिउना और अन्य नेताओं की ओर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) और हिन्दुओं के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable comment) की प्रतिक्रिया में भारतीयों (Indians) द्वारा मालदीव की फ्लाइट्स टिकटों (Maldives flights tickets)और होटलों की बुकिंग रद्द (Hotel booking canceled) कराने के बाद मालदीव सरकार में बौकलाहट व्याप्त हो गई है। आनन-फानन में मालदीव सरकार ने पहले तो अपने को आपत्तिजनक टिप्पणी से खुद को अलग किया। फिर टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को तत्काल निलंबित (Suspended) करने का आदेश भी पारित कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंत्री मरियम शिउना और मालशा शरीफ के साथ-साथ युवा मंत्रालय के एक अन्य उप मंत्री महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया गया है।
7,500 से अधिक होटलों की बुकिंग और 2300 से ज्यादा फ्लाइट टिकटें रद्द
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव की मंत्री की बयानबाजी के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉल मालदीव ट्रेंड करने लगा। ऐसी खबरें भी आने लगीं कि मालदीव के नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव में 7,500 से अधिक होटलों की बुकिंग और 2300 से ज्यादा फ्लाइट टिकटें रद्द कर दी गईं ।
मंत्री शिउना की राय व्यक्तिगत
मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने माले में वहां की मोहम्मद मोइजू सरकार के साथ यह मामला उठाया है। भारत के मामला उठाने के बाद वहां की सरकार का आधिकारिक बयान आया कि मंत्री शिउना की राय व्यक्तिगत थी और यह सरकार की सोच को प्रदर्शित नहीं करती। बयान में यह भी कहा है कि सरकार इस तरह के आपत्तिजनक बयानों पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। अभिव्यक्ति की आजादी का उपयोग जिम्मेदार ढंग से किया जाना चाहिए।
पीएम मोदी पर मालदीव की मंत्री का आपत्तिजनक बयान
मालदीव की युवा सशक्तीकरण, सूचना और कला उपमंत्री मरियम शिउना ने प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद अपमानजनक टिप्पणी की थी। मरियम ने उनके के लिए ‘जोकर’ और ‘इजराइल की कठपुतली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि अब शिउना का ट्वीट डिलीट कर दिया गया है, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को जोकर बताया था । मालशा ने व्यंग्यपूर्ण इमोजी का उपयोग करते हुए एक्स पर मोदी का वीडियो भी साझा किया था। भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप की अपनी हालिया यात्रा का एक वीडियो भी जारी किया था।
यह भी पढ़ें – Varanasi: शीतलहर और गलन से कक्षा 08 तक के विद्यालय इस तिथि तक रहेंगे बंद
Join Our WhatsApp Community