मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना का एक वीडियो 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। उसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया है। साथ ही कहा है कि मामले में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात हुई है, उन्होंने अपराधियों को कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री से की बात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 19 जुलाई को देर रात ट्वीट कर वायरल वीडियो को निंदनीय बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मणिपुर से आया दो महिलाओं पर यौन हिंसा का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम एन. बीरेन सिंह से बात की है। उन्होंने मुझे बताया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”
महाराष्ट्रः इरशालवाड़ी गांव में चट्टान खिसका, पांच लोगों की मौत, कई मलबे में दबे
विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला
दूसरी ओर, 19 जुलाई की देर शाम जैसे ही उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है।