Manmohan Singh memorial: कांग्रेस (Congress) के दिवंगत नेता पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने की मांग (demand for memorial) को लेकर हो रही राजनीति को भाजपा (BJP) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सरकार की चिट्ठी को साझा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण करना चुना जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद दिवंगत नेता के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के भारत सरकार के फैसले की जानकारी दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और डॉ. सिंह के परिवार दोनों को इस बारे में सूचित किया गया था।
यह भी पढ़ें- Manmohan Singh funeral: राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर पूरा हुआ पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं करने का निवेदन किया, जहां स्मारक बन सके। इसके जवाब में शुक्रवार को देर रात गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट चुना गया है। स्मारक दिल्ली में बनेगा। इसके लिए उचित जगह तलाशी जाएगी और ट्रस्ट बनेगा। प्रक्रिया में समय लगेगा। वहीं, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. सिंह को कभी सम्मान नहीं दिया। आज उनके निधन के बाद भी राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: धमतरी और गरियाबंद जिले में एनआईए ने मारा छापा, जानें क्या है प्रकरण
कार्यसमिति की बैठक
उल्लेखनीय है कि डॉ मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार रात को हो गया। उन्होंने एम्स में रात 9 बजकर 51 मिनिट पर अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद कांग्रेस की कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कार्यसमिति की बैठक रद्द कर दी गई और शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक बुलाकर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community