MCD Ward Committee Election: वार्ड समिति चुनाव में कई उम्मीदवार मैदान में, क्या सुधरेंगे दिल्ली के हालात?

दिल्ली नगर निगम में सर्वाधिक रोचक मुकाबला, पूर्वी दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ और उत्तरी दिल्ली के रोहिणी जोन में होने की उम्मीद है।

132

आखिरकार दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में वार्ड कमेटियों (Ward Committees) के लिए नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। दिल्ली नगर निगम में 12 वार्डों में से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 11 वार्ड कमेटी (Ward Committees) में अध्यक्ष, डिप्टी चेयरमैन और स्थाई समिति के सदस्य के लिए अपने प्रत्याशी उतारे है। जबकि भाजपा (BJP) ने 10 वार्ड कमेटी में अपने प्रत्याशी उतारे हैं कांग्रेस (Congress) ने 1 जोन में अपने प्रत्याशी को उतारा है। वार्ड समितियां के चुनाव 4 सितंबर को होंगे।

आम आदमी पार्टी को करोल बाग और सिटी एसपी जोन में किसी भी दल द्वारा प्रत्याशी उतारने के लिए प्रस्तावक नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत तय है। जबकि केशवपुरम जोन में आम आदमी पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी की इस जोन में निर्विरोध जीत तय है। इसी तरह शेष 9 जून में अगर कोई नामांकन वापस नहीं लेता है तो चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: राम मंदिर की तर्ज पर विंध्याचल धाम में होगी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था, लगेंगे AI कैमरे

निगम की 6 वार्ड कमेटी में चलेगा जोड़-तोड़ का खेल
दिल्ली नगर निगम में सर्वाधिक रोचक मुकाबला, पूर्वी दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ और उत्तरी दिल्ली के रोहिणी जोन में होने की उम्मीद है। भाजपा को जहां शाहदरा नॉर्थ जोन में बहुमत होने के बाद भी अपने पार्षदों को साधे रखने की चुनौती होगी ।जबकि आप‌ को रोहिणी व साउथ जोन में बहुमत होने के बाद भी खासी नजर रखनी होगी।

आप ने चुनाव टालने की कोशिश की, लेकिन जीत गया लोकतंत्र
दिल्ली भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने यह चुनाव पहले 18 महीने तक लटकाए रखें और जब चुनाव की घोषणा हो गई तो कोर्ट जाकर इसको रुकवाने का प्रयास किया। भाजपा शुरू से इसके गठन में देरी का मुद्दा उठा रही थी। भाजपा का कहना है कि दिल्ली का विकास ठप हो गया है निगम में कोई काम जनता का नहीं हो रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए वार्ड कमेटियों के चुनाव होने के बाद दिल्ली की स्थिति में सुधार होगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.