मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पैतृक निवास ‘मातोश्री’ को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने चौबीस घंटे पहरे में रहनेवाले इस निवास स्थान पर अपनी सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी है। राज्य सरकार की तरफ से गृहमंत्री ने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच करके कड़े कदम उठाने की अपील की है।
दुबई से ‘डी’ के नाम की धमकी
शनिवार रात 11 बजे के करीब मातोश्री निवास के लैंडलाइन पर अज्ञात नंबर से कॉल आने की शुरुआत हुई। लगभग चार फोन इस नंबर से आए जिसे रात की ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने उठाया। फोनकर्ता ने पुलिस कर्मी को बताया कि वो वांछित आतंकी दाऊद से संबंधित है और मातोश्री निवास स्थान को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। माना जा रहा है यह फोन कॉल दुबई से आया था जिसकी जांच की जा रही है।
मंत्रिमंडल की बैठक में जताई चिंता
विधान सभा के दो दिवसीय सत्र के पहले मिली इस धमकी का मुद्दा मंत्रिमंडल की बैठक में भी उठा। बैठक में उपस्थित नेताओं ने इसका निषेध व्यक्त करते हुए इसकी कड़ाई से जांच की मांग की। मंत्रियों ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि इन फोन नंबर की जांच करके इस पर शीघ्रता से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बैठक में जानकारी दी कि इस फोन कॉल की पुलिस जांच कर रही है। इस पर कड़ा कदम उठाया जाएगा।
मातोश्री को पहले भी मिलती रही हैं धमकियां
ठाकरे परिवार का मातोश्री निवास स्थान सुरक्षा के लिहाज से पहले भी चर्चा में रहा है। इसे उड़ाने की धमकियां पहले भी मिलती रही हैं। इसे देखते हुए यहां चौबीस घंटे पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को भी कई बार आतंकी धमकियां मिली थीं। लेकिन उनके निधन के बाद इसमें बहुत कमी आई थी।
Join Our WhatsApp Community