काशीपुराधिपति की नगरी में 17 दिसम्बर से पहली बार अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का आयोजन बड़ालालपुर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में किया जा रहा है। सम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक मेयर भाग लेंगे। सम्मेलन में 4800 स्थानीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद और अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
प्रदेश के नगर विकास और जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस में ये जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन न्यू अर्बन थीम पर होगा, जिसके केंद्र में वाराणसी के विकास मॉडल को रखा गया है। नगर विकास मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में ‘अर्बन अपॉरच्युनिटी एंड डेवलपमेंट इन यूपी’ विषय पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी। सम्मेलन में शहरी विकास पर प्रेजेंटेशन भी होंगे।
ये भी पढ़ें – यातायात के लिए नए साल से पहले नहीं खुल पाएंगे गाजीपुर,सिंघु बॉर्डर! ये हैं कारण
इस सम्मेलन में महाराष्ट्र, गुजरात समेत सौ से अधिक मनपा के महापौर सम्मिलित होंगे। नगर विकास मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल के अलावा अखिल भारतीय मेयर काउंसिल के अध्यक्ष नवीन जैन और उनके साथ प्रदेश के नगर पालिकाओं के अध्यक्ष भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 18 और 19 दिसंबर को एक विहंगम प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें पूरे भारत के नगर निगम विकास मॉडल और स्थानीय निकायों के कार्यों के बारे में उत्कृष्ट उपलब्धियों की झलक चित्र के साथ ही ऑडियो-विजुअल में भी रहेगी। यह प्रदर्शनी 18 व 19 तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।
Join Our WhatsApp Community