NDA Meeting: जेपी नड्डा के घर आज एनडीए नेताओं की बैठक, क्या नई रणनीति बनेगी?

बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है। जेपी नड्डा के घर आज होने वाली बैठक में अंबेडकर विवाद पर चर्चा हो सकती है।

65

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के घर पर 25 दिसंबर (बुधवार) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के सभी नेताओं की बैठक (Meeting) होगी। इस बैठक में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस अनौपचारिक बैठक में विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे अंबेडकर के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। साथ ही इस दौरान ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी। एनडीए के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय पर भी चर्चा होगी।

बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भी है। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा में भाग लेते हुए अमित शाह ने कहा था, आजकल अंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। अगर आप भगवान का इतना नाम लेते तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। उनका नाम सौ बार और लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि उनके लिए आपकी भावना क्या है?

यह भी पढ़ें – Manu Bhaker: खेल रत्न पुरस्कार को लेकर चल रहे विवाद पर मनु भाकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आवेदन करना मेरी गलती थी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में एनडीए 2025 में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। बिहार के लिए गठबंधन की रणनीति काफी हद तक तय हो चुकी है, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि आज की बैठक के दौरान राज्य के रोडमैप पर संक्षिप्त चर्चा हो सकती है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
जेपी नड्डा के घर आज होने वाली बैठक में अंबेडकर विवाद पर चर्चा हो सकती है। सहयोगी दल एक राष्ट्र एक चुनाव और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 जैसे प्रमुख कानूनों पर भी चर्चा कर सकते हैं और रणनीति को अंतिम रूप दे सकते हैं। इसके अलावा, भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) या जेडी (यू) और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को कुछ सीटें दी जा सकती हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.