प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर अस्पतालों के आईसीयू में अतिरिक्त एक हजार बेड की मांग की , वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी बकाए की मांग की है। पीएम ने 24 नवंबर को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की समीक्षा की, जहां इसके संक्रमण में तेजी आई है।
केजरीवाल ने बताए कारण, मांगे अतिरिक्त बेड
दिल्ली में पिछले काफी दिनों से कोरोना का कहर जारी है। इस हाल में सबसे ज्यादा चिंता देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ही है। उन्होंने बैठक में दिल्ली में संक्रमण बढ़ने के बारे में बताया कि इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण प्रदूषण है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में आई बायो-डिकंपोजर तकनीक का उल्लेख करते हुए पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने के कारण बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से दखल देने का अनुरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने को लेकर इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र से अस्पतालों के आईसीयू में एक हजार अतिरिक्त बेड की भी मांग की।
ये भी पढ़ेंः दुश्मनों के लिए यमराज है ब्रह्मोस
ममता बनर्जी ने मांगा जीएसटी बकाया
इस बैठक में ममता बनर्जी से जीएसटी के बकाए का मुद्दा उठाया। उन्होने मांग करते हुए कहा कि केंद्र को राज्यों का जीएसटी बकाया जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प.बंगाल कोरोना संक्रमण को मात देने की हर कोशिश कर रही है। केंद्र को राज्यो को इस मामले मे आर्थिक मदद करनी चाहिए।
महाराष्ट्र में टास्क फोर्स का गठन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को बताया कि वे सिरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि राज्य ने वैक्सीन का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।
कोरोना पर कंट्रोल के लिए शह के मंत्र
इस बैठक में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना से बचने के तीन मंत्र दिए । उन्होंने मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम हो और मामले में वृद्धि दर 5 प्रतिशत के कम हो। कंटेनमेंट जोन की रणनीति में बदलाव का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हर हफ्ते रेड जोन का दौरा करना चाहिए और एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर क्षेत्र की स्थिति को बदलना चाहिए।
बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामील
बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोर गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद थे।